)
धरती के नीचे मिला हजारों टन सोना! आंखों से साफ-साफ देता है दिखाई, चमक उठी अंधेरी सुरंग; वैज्ञानिक भी हैरान
Zee News
China Gold Discovery: क्या आपने कभी ऐसे सोचा है कि, सोने का भंडार कितना बड़ा हो सकता है. सोने की डिमांड हमेशा विश्वभर में बनी रहती है. बता दें कि चीन में अबतक का सबसे बड़ा सोने का भंडार मिला है. इसमें कई टन सोना छिपा हुआ है.
Largest Gold Deposit: चीन के हुनान में Geologists ने धरती के अंदर सोने का अब तक का सबसे बड़े भंडार को खोज निकाला है. अभी एक अनुमान के मुताबिक इसमें करीब 1,000 टन सोना छुपा हुआ है. बता दें कि इसकी कीमत लगभग करीब 5 लाख करोड़ रुपये तक हो सकती है.
More Related News
