धनबाद जज मौत: झारखंड हाईकोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच की प्रगति पर असंतोष जताया
The Wire
धनबाद के ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत के मामले में सीबीआई की अब तक की जांच पर नाराज़गी जताते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि एजेंसी अपनी जांच पेशेवर तरीके से करे क्योंकि मामला बहुत गंभीर है.
रांची: सीबीआई द्वारा जांच अपने हाथ में लेने के बाद पहली बार धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए झारखंड उच्च न्यायालय ने बीते गुरुवार को जांच का उचित अपडेट नहीं दे पाने के लिए एजेंसी के जांच अधिकारी की खिंचाई की और कहा कि उन्हें विवरण के साथ पूरी जानकारी होनी चाहिए. सीबीआई की अब तक की जांच पर असंतोष व्यक्त करते हुए न्यायालय ने कहा कि एजेंसी अपनी जांच ‘पेशेवर’ तरीके से करे, क्योंकि मामला बहुत गंभीर है. सुनवाई के दौरान सीबीआई की प्रगति रिपोर्ट देख पीठ ने जांच अधिकारी से कई सवाल पूछे जिनका जांच अधिकारी सटीक जवाब नहीं दे सके. उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच की निगरानी की जिम्मेदारी उसे सौंपी है. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ में धनबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले की बृहस्पतिवार को सुनवाई की.More Related News