
द्वारकाधीश मंदिर में चढ़ाई जाती है 52 गज की ध्वजा, इसके लिए करना पड़ सकता है 2 साल तक का इंतजार, जानें क्या है महत्व
ABP News
Dwarkadhish Temple: द्वारकाधीश मंदिर में लगे ध्वज का विशेष महत्व है. इसके लिए श्रद्धालुओं को कभी- कभी 2 साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
Dwarkadhish Temple Flag: हिंदू धर्म में द्वारकाधीश के मंदिर का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. यह हिंदूओं के चारों धामों में से एक धाम है. यहां पर भगवान द्वारकाधीश की पूजा की जाती है. द्वारकाधीश का शाब्दिक अर्थ है द्वारका का राजा. गुजरात राज्य में गोमती नदी के तट पर स्थित द्वारकाधीश का यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है. इसे अर्थात द्वारकाधीश के मंदिर को, बदरीनाथ, रामेश्वरम और जगन्नाथ पुरी के साथ भगवान नारायण के चार पवित्र तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है. मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान कृष्ण की राजधानी थी.More Related News
