
दो युवकों ने बना दिया ऐसा पोर्टेबल वेंटिलेटर, कमाल के फीचर्स से है लैस
Zee News
जहां कोविड (Covid) ने दुनिया भर में कहर बरपाया है, वहीं इसने निपटने के लिए कई लोग नई तकनीक भी ईजाद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: जहां कोविड (Covid) ने दुनिया भर में कहर बरपाया है, वहीं इसने निपटने के लिए कई लोग नई तकनीक भी ईजाद कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला श्रीनगर के बुचपोरा इलाके का है, जहां दो इंजीनियर साजिद और जहांगीर ने कम कीमत का वेंटिलेटर बनाया है. यह वेंटिलेटर न केवल कोविड पॉजिटिव मरीज को ऑक्सीजन प्रदान करेगा बल्कि रिमोट एक्सेस के जरिए ईसीजी, तापमान और ऑक्सीजन सेचुरेशन की निगरानी करने में भी मदद करेगा. यह वेंटिलेटर इंटरनेट से जुड़ा है. इससे डॉक्टर मरीज पर मोबाइल ऐप से निगरानी रख सकते हैं.More Related News
