
दोस्त के साथ घूमने निकली थी एक्ट्रेस, खौफनाक ट्रैजेडी का हुई शिकार
Zee News
जिस जगह पर दुर्घटना हुई वो अपूर्व गांव के पास स्थित है. ईश्वरी (Ishwari Deshpande) और शुभम दोनों अच्छे दोस्त थे और 15 सितंबर को गोवा घूमने गए थे.
नई दिल्ली: 'दिल दिया गल्लां' और 'हाई एंड यारियां' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मराठी एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे (Ishwari Deshpande) की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. ईश्वरी (Ishwari Deshpande) के साथ-साथ उनके दोस्त शुभम देडगे ने भी जान गंवा दी है. जानकारी के मुताबिक ईश्वरी (Ishwari Deshpande) अपने दोस्त के साथ गाड़ी से Baga-Calangute रोड पर जा रही थीं जब सोमवार को ये दुर्घटना हुई.
लॉक थे गाड़ी के दरवाजे 25 वर्षीय एक्ट्रेस ईश्वरी (Ishwari Deshpande) का करियर अभी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ना शुरू हुआ था. जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्त एक ही गाड़ी में सफर कर रहे थे जब उनकी कार नदी में गिर पड़ी. क्योंकि गाड़ी सेंट्रली लॉक थी तो वे दोनों गाड़ी से निकल पाने में नाकाम रहे. धीरे-धीरे गाड़ी पानी में डूब गई और यही वजह है कि डूबने की वजह से दोनों ने अपनी जान गंवा दी.
