
दोपहिया वाहनों की बिक्री मई 2022: सुजुकी ने घरेलू बिक्री में 11.4% की वृद्धि दर्ज की
NDTV India
सुजुकी ने मई 2022 के महीने में 71,526 वाहनों की बिक्री की, जिसमें से 60,518 वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री हुई और 11,008 यूनिट्स का निर्यात किया गया.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने घोषणा की है कि उसने मई 2022 के महीने में कुल 71,526 वाहनों की बिक्री की है. इस आंकड़े में पिछले महीने की तुलना में 0.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई, जब जापानी निर्माता ने 71,987 इकाइयां बेचीं थीं. मई में बेचे गए 71,526 वाहनों में से, कंपनी ने घरेलू बाजार में 60,518 इकाइयों की बिक्री की, इस आंकड़ा में महीने-दर-महीने (MoM) की वृद्धि 11.4 प्रतिशत देखी गई. इस वृद्धि को वी-स्ट्रॉम एसएक्स द्वारा भी सहायता मिली, जिसे मई में लॉन्च किया गया था.
More Related News
