देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,948 नए मामले, रिकवरी रेट भी बेहतर
NDTV India
कोविड-19 के कुल एक्टिव केस अब कुल मामलों का महज 1.09 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. भारत में कोरोना सक्रिय मरीज 3,53, 398 रह गए हैं, जो 152 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.57 फीसदी पहुंच गया है.
भारत में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,948 नए मामले (Corona Cases Today) सामने आए, जो कि शनिवार के मुकाबले दस फीसदी के करीब कम हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 403 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बुलेटिन में ये जानकारी दी. कोविड-19 के कुल एक्टिव केस (Corona Active Cases) अब कुल मामलों का महज 1.09 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. भारत में कोरोना सक्रिय मरीज 3,53, 398 रह गए हैं, जो 152 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) बढ़कर 97.57 फीसदी पहुंच गया है.More Related News