
देश को बांटना बंद करें, विभाजनकारी गतिविधियों पर रोक का प्रयास करे सरकार: गोदरेज अध्यक्ष
The Wire
गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि देश को बांटना बंद कर इसे एकजुट करने की कोशिश करनी चाहिए. मुझे भरोसा है कि सरकार भी आर्थिक वृद्धि के लिए इसे ज़रूरी मानती है, हमें इस पर ध्यान देना चाहिए.’
मुंबई: गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज ने सरकार और उद्योग से विभाजनकारी गतिविधियों पर रोक के लिए ‘अधिक प्रयास’ करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि हमें ‘देश को बांटना’ बंद कर देना चाहिए.
गोदरेज की टिप्पणी इस पहलू को देखते हुए महत्वपूर्ण है कि देश के अग्रणी उद्योगपति सामान्य तौर पर कोई बयान देने से बचते हैं. 2019 में दिवंगत कारोबारी राहुल बजाज ने कहा था कि देश में डर का माहौल है, जहां लोग आलोचना करने से डरते हैं.
गोदरेज समूह के प्रबंध निदेशक ने एक किताब के लॉन्च कार्यक्रम से इतर समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि हम आर्थिक मोर्चे पर अच्छा काम कर रहे हैं और वित्तीय समावेशन तथा शिक्षा जैसे कल्याणकारी कदम भी उठा रहे है लेकिन देश को एकजुट करने के लिए प्रयास करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि देश को बांटना बंद कर देना चाहिए और इसे एकजुट करने का प्रयास करना चाहिए. मुझे भरोसा है कि सरकार भी आर्थिक वृद्धि के लिए इसे जरूरी मानती है. हमें इस पर ध्यान देना चाहिए.’
