
देश के ग़लत नक़्शे को लेकर यूपी पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रमुख के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की
The Wire
दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल की शिकायत के आधार पर खुर्जा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि भारत के मानचित्र से लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर को भारत से बाहर दर्शाया गया था. हालांकि, ट्विटर ने सोमवार शाम तक इस नक़्शे को प्लेटफॉर्म से हटा दिया.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की पुलिस ने ट्विटर पर भारत का गलत मानचित्र दिखाने को लेकर ट्विटर के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी सहित दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल की शिकायत के आधार पर सोमवार शाम को खुर्जा नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल भारत के मानचित्र से लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर को भारत से बाहर दर्शाया गया है. यह मानचित्र सोमवार को संज्ञान में आया, जिसके बाद ट्विटर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. हालांकि, ट्विटर ने सोमवार शाम तक इस मानचित्र को प्लेटफॉर्म से हटा दिया. बजरंग दल पश्चिमी यूपी के संयोजक प्रवीण भाटी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘इस विश्व मानचित्र में लद्दाख, जम्मू और कश्मीर को भारत के हिस्से के रूप में नहीं दर्शाया गया. यह संयोग नहीं है. इससे मुझ सहित भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं.’More Related News
