)
दुनिया के सबसे छोटे समुद्र, जहां है खतरनाक जीवों की भरमार! छूने से कतराते हैं बड़े-बड़े महारथी
Zee News
Smallest Seas in the World: दुनिया में कई तरह के समुद्र मौजूद हैं. जिनमें बहुत से खतरनाक जीव भी रहते हैं. कुछ जीव-जंतु इतने खतरनाक होते हैं कि इंसानों तक को खा जाते हैं. आज हम दुनिया में मौजूद सबसे छोटे समुद्रों के बारे में बात करेंगे.
Smallest Seas in the World: यह समुद्र दिखने और बोलने में तो छोटे हैं. लेकिन, इनके अंदर पल रहे जीवों से इन्हें छोटा कहना बेकार होगा. इन जीवों के कारण ये सभी समुद्र दुनिया में बेहद खतरनाक माने जाते हैं. आइए ऐसे ही दुनिया के सबसे छोटे समुद्रों के बारे में जानते हैं.
More Related News
