)
दुनिया के इस गांव में आज तक नहीं हुई बारिश, जानें बादलों के मेहरबान न होने की वजह क्या है
Zee News
Village that never witness rainfall: बारिश एक ऐसा नाम, जिसे सुनकर हर किसी व्यकित के मन में एक अलग तरह की उत्सुकता आ जाती है.लेकिन दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जहां आजतक बारिश नहीं हुई है. पढ़िए खबर विस्तार से...
नई दिल्ली, Village that never witness rainfall: बारिश एक ऐसा नाम, जिसे सुनकर हर किसी व्यकित के मन में एक अलग तरह की उत्सुकता आ जाती है. चाहे कोई बच्चा हो या फिर उमरदराज व्यकित बारिश की बूंदों में भीगने के बाद मानों उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है, जैसा कि आप जानते हैं भारत के कई इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसको लेकर हर किसी के मन उत्सुकता ही है.
More Related News
