)
दुनिया की सबसे ताकतवर 'डिस्ट्रॉयर' बनेगी इंडियन नेवी, प्रोजेक्ट 18 के तहत बना रही 'अदृश्य' जंगी जहाज; जानें पूरा अपडेट
Zee News
Indian Navy Project 18: इंडियन नेवी को जल्द ही दुनिया का सबसे एडवांस स्टील्थ जंगी जहाज मिलने वाला है. जिसे प्रोजेक्ट 18 के तहत बन रहे नेक्स्ट जनरेशन ड्रिस्ट्रॉयर (NGD) नाम दिया गया है.
Indian Navy Project 18 Next Generation Destroyer updates: भारतीय नौसेना ने समुद्री सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर पार कर लिया है. भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'प्रोजेक्ट 18' नेक्स्ट-जेनरेशन डिस्ट्रॉयर का अनावरण किया है. यह सिर्फ एक नया युद्धपोत नहीं, बल्कि भारत द्वारा डिजाइन किया गया 100वां स्वदेशी जंगी जहाज है.
More Related News
