
दुनिया का सबसे खुशहाल देश प्रवासियों को उसके मुल्क में बसने का दे रहा सुनहरा मौका
NDTV India
Happiest Country Finland : फिनलैंड कामगारों की कमी से जूझ रहा है और वह बड़े पैमाने पर दूसरे देश के प्रवासियों को अपने यहां लाना चाहता है.दुनिया के सबसे खुशहाल देश का तमगा हासिल करने वाले फिनलैंड में जीवनस्तर दूसरे देशों के मुकाबले काफी बेहतर है.
दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड (World's Happiest Country Finland) दूसरे देश के प्रवासियों को उसके देश में बसने का न्योता दे रहा है. कोरोना काल में उसकी यह पेशकश प्रवासियों के सुनहरा ख्वाब को पूरा कर सकती है. दरअसल, फिनलैंड कामगारों की कमी से जूझ रहा है और वह बड़े पैमाने पर दूसरे देश के प्रवासियों को अपने यहां लाना चाहता है.दुनिया के सबसे खुशहाल देश का तमगा हासिल करने वाले फिनलैंड में जीवनस्तर ( Finland Living Standard) दूसरे देशों के मुकाबले काफी बेहतर है.More Related News
