
दीया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया के जरिए शेयर की खुशखबरी
ABP News
एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके बेटे का जन्म prematurely (समय से पहले) ही हो गया है और अभी उसकी देखरेख ICU में हो रही है.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है. अभिनेत्री और उनके पति वैभव रेखी ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने बेटे का नाम Avyaan Azaad Rekhi रखा है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके बेटे का जन्म prematurely (समय से पहले) ही हो गया है और अभी उसकी देखरेख ICU में हो रही है.More Related News
