'दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन के 216 करोड़ डोज', वीके पॉल की ‘नो बॉल’?
The Quint
COVID Vaccine: नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि भारत में आने वाले महीनों में 216 करोड़ कोविड वैक्सीन आएंगी. NITI Ayog’s member VK Paul said that India will have 216 crores of COVID vaccine in upcoming months.
दिक्कत यही है. जब देश हकीकत जानना चाहता है तो हेडलाइन दी जाती है. फिल्डिंग सजा कर खड़ा किए गए लोग गेंद लपक भी लेते हैं. प्राइम टाइम की पिच पर खड़े हो कर दर्शकों को थ्रो करने लगते हैं. लेकिन थोड़ी देर/दिन में गेंद गुब्बारा बन जाती है. हवा निकल जाती है.कोरोना से त्राहिमाम करता देश जानना चाहता है कि वैक्सीन कब मिलेगी? नीति आयोग की स्वास्थ्य समिति के सदस्य और वैक्सीन प्लान के चीफ वीके पॉल ने एक बॉल फेंकी है. दिसंबर तक वैक्सीन की 216 करोड़ डोज मिल सकती है. डर लगता है कहीं ये ‘नो बॉल’ तो नहीं?दिसंबर तक सबको वैक्सीन, अब रुलाकर मानोगे?पॉल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगस्त से दिसंबर 2021 तक हमें 216 करोड़ डोज वैक्सीन मिलने की उम्मीद है. 18 साल से ऊपर की हमारी आबादी करीब 95 करोड़ है. तो हमें दो डोज और बर्बादी को मिलाकर करीब 200 करोड़ वैक्सीन चाहिए ताकि पूरी आबादी वैक्सीनेट हो सके. तो पॉल साहब कह ये रहे हैं कि दरअसल दिसंबर तक सबको वैक्सीन मुमकिन है. लेकिन उनके हिसाब में दिक्कत ये है कि सबकुछ उम्मीद पर टिका है. उम्मीद अच्छी बात है लेकिन उम्मीद और हकीकत में जिंदगी और मौत का फर्क हो सकता है.कोविशील्ड के बारे में कहा गया कि अगस्त से दिसंबर के बीच सीरम से 75 करोड़ डोज मिलने की उम्मीद है. हो सकता है. लेकिन सीरम की तरफ से पब्लिक स्पेस में यही जानकारी है कि जुलाई तक वो दस करोड़ डोज प्रति माह की क्षमता तैयार कर सकते हैं. अगस्त से दिसंबर मतलब पांच महीने, यानी 50 करोड़. सीरम को बाहर भी भेजना है. दबाव बढ़ता जा रहा है.कोवैक्सीन से 55 करोड़ डोज की उम्मीद है. वाकई सिर्फ उम्मीद ही है. अब तक रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. जो 35 करोड़ डोज खरीदे गए हैं उसमें से कोवैक्सीन के महज 8 करोड़ हैं. हाल ही में भारत बायोटेक ने सरकार को बताया है कि वो जुलाई के अंत तक सवा तीन करोड़ और अगस्त तक करीब 8 करोड़ डोज बनाने में सक्षम होंगे. इस डेटा को मान भी लें तो पांच महीने के हिसाब से 40 करोड़ डोज हुए. पॉल ने बताया कि तीन और PSU भी कोवैक्सीन बनाएंगे. हो जाए तो अच्छा है.Bio E सब यूनिट वैक्सीन से पॉल साहब को 30 करोड़ डोज मिलने की उम्मीद है. समस्या ये है कि अभी ये फेज 3 ट्रायल पर है. वीके पॉल ने खुद बताया कि वो आशावादी हैं लेकिन रिस्क भी है.जाइडस कैडिला डीएनए वैक्सीन - 5 करोड़ डोज मिलने की उम्मीद है. लेकिन ये भ...More Related News