
दिवाली से पहले मुंबई में शुरु हुई टॉर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलेवरी
NDTV India
टॉर्क मोटर्स ने मुंबई महाराष्ट्र में क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलेवरी शुरू कर दी है.
टॉर्क मोटर्स ने मुंबई महाराष्ट्र में क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलेवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने कहा कि वह दिवाली से पहले पुणे में कंपनी के मुख्यालय से मोटरसाइकिलों की पहली खेप की डिलेवरी करेगी. कंपनी ने जनवरी 2022 में क्रेटोस और क्रेटोस R की कीमतों की घोषणा की थी. क्रेटोस की कीमत रु. 1.22 लाख तय की गई है, जबकि क्रेटोस आर की कीमत रु. 1.37 लाख (दोनों कीमतें महाराष्ट्र में सब्सिडी के बाद) हैं. क्रेटोस केवल सफेद रंग में उपलब्ध है, जबकि क्रेटोस आर सफेद, नीले, लाल और काले रंग में उपलब्ध है.
More Related News
