
दिवाली पर धमाका करने आ रहा है JioPhone Next, जानिए कैसा होगा दुनिया का सबसे सस्ता 4G Smartphone
Zee News
JioPhone Next releasing soon: JioPhone Next दिवाली से पहले लॉन्च होने वाला है. इसे दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन बताया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि इसमें कम कीमत में शानदार फीचर्स होने वाले हैं. आइए जानते हैं JioPhone Next की कीमत (JioPhone Next Price In India) और फीचर्स...
नई दिल्ली. JioPhone Next दिवाली से पहले लॉन्च होगा, इसको 10 सितंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन उसके बाद लॉन्च डेट को आगे बढ़ा दिया गया. चिप की कमी कई फोन को प्रभावित किया है. रिपोर्ट्स का अनुमान है कि JioPhone नेक्स्ट डिलीवरी प्लान में देरी ग्लोबल चिप की कमी से जुड़ी है. कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि "अतिरिक्त समय" "वर्तमान ग्लोबल सेमीकंडक्टर की कमी" को कम करने में मदद करेगा. JioPhone Next की घोषणा जून में की गई थी और इसे Google के सहयोग से डिजाइन किया गया है. आइए जानते हैं JioPhone Next के बारे में सबकुछ...
Jio ने खुलासा किया था कि JioPhone Next दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा. लेकिन Jio ने अपने किफायती डिवाइस की कीमत का खुलासा नहीं किया है, हालांकि, कई रिपोर्टों का अनुमान है कि भारत में नए Jio फोन की कीमत 3,499 रुपये हो सकती है.
