दिल्ली पुलिस की ओर से अरेस्ट चार संदिग्ध आतंकियों को रिमांड पर भेजा गया, शेष दो कोर्ट में आज किए जाएंगे पेश
NDTV India
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बीती रात संदिग्ध आतंकी जान मोहम्मद शेख,ओसामा, मूलचंद ,मोहम्मद अबू बकर को कोर्ट में पेश किया. सभी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. शेष बचे दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बीती रात संदिग्ध आतंकी जान मोहम्मद शेख,ओसामा, मूलचंद ,मोहम्मद अबू बकर को कोर्ट में पेश किया. सभी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. शेष बचे दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए दो आतंकियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के अनुसार, ये गिरफ्तारियां यूपी, महाराष्ट्र और दिल्ली से हुई हैं. स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया था, 'हमने 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से दो पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर वापस आए हैं. मल्टी स्टेट ऑपरेशन कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 2 लोग इसी साल अभी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आये हैं.'