
दिल्ली : साथी की मौत के बाद नाइजीरिया मूल के लोगों ने थाने पर बोला हमला, 53 अरेस्ट
NDTV India
घटना 26 सितंबर को हुई थी, जब नाइजीरिया मूल के शख्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. उसके बाद उसके साथी पहले हॉस्पिटल में इक्कट्ठे हुए और फिर सबने मिलकर मोहन गार्डन थाने पर हमला बोलकर जमकर तोड़फोड़ की.
दिल्ली (Delhi Police) के मोहन गार्डन में एक नाइजीरियन मूल के युवक की मौत के बाद नाइजीरिया मूल के लोगों ने थाने पर हमला बोला और पुलिस वालों के साथ जमकर मारपीट की है. इस हिंसा में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जबकि थाने में खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए नाइजीरिया और दक्षिणी अफ्रीकी देशों के 53 नागरिकों को गिरफ्तार किया है. घटना 26 सितंबर को हुई थी, जब नाइजीरिया मूल के शख्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. उसके बाद उसके साथी पहले हॉस्पिटल में इक्कट्ठे हुए और फिर सबने मिलकर मोहन गार्डन थाने पर हमला बोलकर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस वालों के साथ बदसलूकी और मारपीट की.
