
दिल्ली: साइबर स्टॉकर गिरफ्तार, 100 से ज्यादा लड़कियों को सोशल मीडिया पर कर रहा था परेशान
ABP News
सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना कर महिलाओं और लड़कियों को भेजता था अश्लील वीडियो और मैसेज. पेशे से जिम ट्रेनर है आरोपी विकास कुमार.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइबर स्टॉकर को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाता और फिर उनकी मदद से महिलाओं और लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें अश्लील वीडियो और मैसेज भेज कर परेशान करता. यह आरोपी फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर 100 से ज्यादा लड़कियों को अश्लील वीडियो और मैसेज भेज चुका था. आरोपी का नाम विकास कुमार है, जो एक जिम ट्रेनर है. साउथ वेस्ट के एडिशनल डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि सागरपुर थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी कि उसके फेसबुक मैसेंजर पर शीतल ठाकुर नाम से बने एक प्रोफाइल से अश्लील वीडियो और मैसेज आ रहे हैं. जब महिला ने उसे ऐसा करने से मना किया तो शीतल ठाकुर नाम से प्रोफाइल बनाने वाला व्यक्ति लगातार उसे फेसबुक प्रोफाइल पर स्टॉक करता रहा और यह भी कहता रहा कि वह उसे व्यक्तिगत रूप से जानता है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी.More Related News
