
दिल्ली: वेबसाइट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
ABP News
दिल्ली पुलिस की टीम नें एक ऐसे गिरोह को दोबचा है जो क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स हासिल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली: पुलिस ने ठगी करने वाले एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स हासिल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इनके नाम विकास झा, विक्की उर्फ हिमांशु व अविनाश हैं. ये तीनों पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों के शहरों में घूमते रहे. इतना ही नहीं मौज मस्ती के लिए चारों फाइव स्टार होटल में ठहरते थे. खासबात ये है कि विकास और अविनाश को कोरोना काल के चलते अदालत से जमानत मिली थी, लेकिन ये दोनों जेल से बाहर आकर ठगी का धंधा फिर से करने लगे.More Related News
