
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला इस साल भी मेरिट के आधार पर ही होगा : कार्यवाहक VC पीसी जोशी
NDTV India
दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक वीसी पीसी जोशी ने आज बुधवार को कहा कि डीयू की करीब 70 हजार सीटों पर प्रवेश जुलाई के पहले सप्ताह से शुरु हो सकता है. दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला इस साल भी मेरिट के आधार पर ही होगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक वीसी पीसी जोशी ने आज बुधवार को कहा कि डीयू की करीब 70 हजार सीटों पर प्रवेश जुलाई के पहले सप्ताह से शुरु हो सकता है. दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला इस साल भी मेरिट के आधार पर ही होगा. CBSE या दूसरे बोर्ड जो भी परीक्षा परिणाम देंगे उससे मेरिट तय करके दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय भारत सरकार के 12वीं की परीक्षा न कराने के फैसले के साथ है. Central Universities Common Entrance Test अगर होते हैं तो उसके मुताबिक हम चलेंगे. लेकिन इस साल हालात ऐसे नहीं लग रहे हैं कि ये परीक्षा हो पाए. CBSE और दूसरे राज्य बोर्ड के नतीजे आने पर ही दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरु होगी.More Related News
