
दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस में आत्महत्या की कोशिश करने वाला छात्र की क्या है मांग?
ABP News
दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस में आत्महत्या की कोशिश करने वाला छात्र को समझा-बुझाकर छत से नीचे उतार लिया गया है. छात्र ने वीडियो संदेश के जरिए कई मांग रखे हैं.
नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में बीते दिन हैरान करने वाली घटना हुई. दरअसल आर्ट्स फैकल्टी की बिल्डिंग पर एक छात्र अपनी मांगों को लेकर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देते हुए वीसी से मिलने की गुहार लगाई. हालांकि छात्र को कुलपति से मिलने के आश्वासन के बाद नीचे उतार लिया गया. छात्र वीडियो में कह रहा था कि "वीसी साहब से मुलाकात करवाएं, साढ़े तीन लाख बच्चों की फीस माफ करिए. कोरोनाकाल में यदि मेरी मांग गलत है तो मुझे बताइएं. अगर आप लोग मेरे नजदीक आए तो मैं वीसी साहब से मुलाकात करवाए. क्या है वीसी? DU वीसी का नहीं है."More Related News
