
दिल्ली विधानसभा से लाल किले तक जाने वाली सुरंग को अब आम लोगों के लिए खोलने की तैयारी, जानें इसके बारे में
ABP News
Delhi Legislative Assembly Tunnel: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने बताया कि ये सुरंग लाल किले तक जाती है. इसे अब आम लोगों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के भीतर मिली एक सुरंग जो लाल किले तक जाती है, उसे अब आम लोगों के लिए खोलने की तैयारी है. दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि इसके इतिहास को लेकर स्पष्टता नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि ये अंग्रेजों की तरफ से इस्तेमाल में लाया जाता रहा होगा. दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल कहा कि दिल्ली विधानसभा के अंदर बनी सुरंग(लाल किला तक जाने वाली) और फांसी घर को आम लोगों के लिए खोलने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग को शनिवार और रविवार को विधानसभा में लोगों को लाने की अनुमति दी जाए, इसके हिसाब से वे विधानसभा का ढांचा तैयार कर रहे हैं.More Related News
