
दिल्ली में 18+ वालों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं, 45 से ज्यादा उम्र के लोगों की खातिर इतने टीके बचे
ABP News
अठारह से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण सातवें दिन निलंबित रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को टीके नहीं मिल रहे थे, जबकि निजी अस्पताल इस आयु वर्ग के लोगों से अत्यधिक कीमत वसूल करके टीकाकरण कर रहे हैं.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए दिल्ली में लगभग 3.5 लाख कोविड टीके की खुराक उपलब्ध हैं, जिसमें कोविशील्ड की 3 लाख से अधिक खुराक शामिल हैं, जो 14 दिन तक चल सकती है. आतिशी ने कहा कि भले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को शनिवार को कोवैक्सीन की 48,000 खुराक मिली, लेकिन इसे उन लोगों के लिए रखा जा रहा है, जिन्हें दूसरी खुराक दी जानी है. उन्होंने दैनिक टीकाकरण बुलेटिन के दौरान कहा, '45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए लगभग 3.5 लाख खुराक उपलब्ध हैं, जिसमें कोवैक्सीन की लगभग 40,000 खुराक और कोविशील्ड की 3.25 लाख खुराक शामिल हैं.' आतिशी ने कहा, 'कोवैक्सीन की खुराक केवल उन्हें दी जा रही है, जिन्हें दूसरी खुराक की जरूरत है, क्योंकि ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपनी पहली खुराक ली है और दूसरी खुराक की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हमारे पास कोविशील्ड का भंडार अगले 14 दिनों के लिए है.'More Related News
