दिल्ली में सोमवार से शुरू हो सकता है छठा सीरो सर्वे, 272 वार्ड से 28 हजार सैंपल लिए जाएंगे : सूत्र
NDTV India
इससे पहले जनवरी में पांचवें सीरो सर्वे हुआ था, जिसमें 56 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी. उस समय सर्वे में जितने लोग शामिल हुए थे, उनमें से कुल 56.13 फीसदी लोग कोरोना के संपर्क में आए थे और उनके शरीर में कोरोना के खिलाफ रक्षा देने वाली एंटीबॉडीज़ का निर्माण हो गया था. इससे हर्ड इम्युनिटी की बात फिर से उठ रही है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि अभी इसपर भरोसा करना उतना बेहतर नहीं है.
कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली में सोमवार से छठा सीरो सर्वे शुरू हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में 272 वार्ड से 28 हजार सैंपल लिए जाएंगे. वहीं, प्रत्येक वार्ड से 100 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. इसमें वो लोग भी शामिल होंगे जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है, यानी ऐसे लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा. इससे पहले जनवरी में पांचवें सीरो सर्वे हुआ था, जिसमें 56 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी. उस समय सर्वे में जितने लोग शामिल हुए थे, उनमें से कुल 56.13 फीसदी लोग कोरोना के संपर्क में आए थे और उनके शरीर में कोरोना के खिलाफ रक्षा देने वाली एंटीबॉडीज़ का निर्माण हो गया था. इससे हर्ड इम्युनिटी की बात फिर से उठ रही है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि अभी इसपर भरोसा करना उतना बेहतर नहीं है.More Related News