)
दिल्ली में सूख जाएंगे नल; राजधानी में कई जगहों पर पानी की आपूर्ति होगी बाधित, पढ़ें- बड़ा अपडेट
Zee News
Delhi Jal Board Notice: दिल्ली के लोग पिछले कुछ दिनों से राजधानी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति को लेकर चिंतित हैं. कल और परसों जलापूर्ति की कमी दिल्ली के कई बड़े इलाकों में देखने को मिलेगी.
Delhi Jal Board Notice: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के नोटिस के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के कुछ क्षेत्रों में आज शाम को पानी आना बंद हो जाएगा. कल 8 फरवरी को जारी आधिकारिक नोटिस में बताया गया कि 10 फरवरी की शाम को पानी की आपूर्ति नहीं होगी और 11 फरवरी की सुबह पानी आएगा, लेकिन कम. *WATER ALERT*
Due to repair work at VT Pump House - Wazirabad, Chandrawal Water Works will be affected and water supply will not be available in the evening of 10.02.2024 & available at low pressure in the morning of 11.02.2024 in the following areas:
More Related News
