
दिल्ली में शुरू हुआ पहला डिजिटल स्कूल, सिर्फ राजधानी ही नहीं देशभर के बच्चे ले सकते हैं एडमिशन
Zee News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘‘देश के पहले डिजिटल स्कूल’’ की बुधवार को शुरुआत करते हुए कहा कि देशभर के छात्र इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘‘देश के पहले डिजिटल स्कूल’’ की बुधवार को शुरुआत करते हुए कहा कि देशभर के छात्र इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं. ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल’ (डीएमवीएस) के दाखिले की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गए. यह स्कूल नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए होगा.
प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कराई जाएगी तैयारी
More Related News
