
दिल्ली में बेकाबू Coronavirus, टूटे सारे रिकॉर्ड; अस्पतालों से जोड़े जाएंगे बैंक्वेट हॉल
Zee News
Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 24 घंटे में दिल्ली में 17282 नए मामले दर्ज हुए हैं. 104 लोगों की मौत हुई है. सीएम अरविंद केजरीवाल आपात बैठक करेंगे.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में दिल्ली के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. दिल्ली में हर रोज नए कोरोना संक्रमण मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. अस्पतालों की स्थिति भी बिगड़ती नजर आ रही है. मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने सारे रकॉर्ड तोड़ा दिए हैं. Journalists are reporting from most adverse situations. They shud be treated as frontline workers and shud be allowed vaccination on priority. Delhi govt is writing to centre in this regard 24 घंटे में दिल्ली में 17282 नए मामले दर्ज हुए हैं. साथ ही दिल्ली में मौत का आंकड़ा भी 100 के पार पहुंच गया है. 24 घंटे के अंदर 104 लोगों की मौत हो गई. संक्रमण की दर बढ़ कर 15.92 प्रतिशत हो गई है. 7598 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में COVID-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस के 82.04% नए मामले इन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










