दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना को 86 नए केस, पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.11 फीसदी हुई
ABP News
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस की वजह से पांच लोगों की मौत हुई है. अब तक इलाज के बाद 14 लाख 8 हजार 456 लोग ठीक हुए हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 86 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं, संक्रमण दर घटकर 0.11 फीसदी हो गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे में दिल्ली में इलाज के बाद 106 लोग रिकवर हुए हैं. सक्रिय मामलों यानी इलाज करा रहे मरीजो की संख्या 1016 हैं. अब तक इलाज के बाद 14 लाख 8 हजार 456 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से अब तक कुल 24 हजार 988 लोगों की मौत हुई है.More Related News