
दिल्ली में धमाकों की साज़िश में कारगिल से 4 गिरफ्तार, इजराइल दूतावास धमाके में भी शामिल होने का शक
NDTV India
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने कारगिल से 4 संदिग्धों को दिल्ली में आतंकी धमाकों की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक इनके खिलाफ कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिससे ऐसा लगता है कि ये लोग इजरायल दूतावास (Israel Embassy Blast) के धमाके में शामिल रहे हैं.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने कारगिल से 4 संदिग्धों को दिल्ली में आतंकी धमाकों की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक इनके खिलाफ कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिससे ऐसा लगता है कि ये लोग इजरायल दूतावास (Israel Embassy Blast) के धमाके में शामिल रहे हैं. अभी सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही हैं. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक गिरफ्तार संदिग्धों में 26 साल का नाज़िर हुसैन, 25 साल का जुल्फिकार अली वज़ीर, 25 साल का मुज़म्मिल हुसैन और 28 साल का अयाज़ हुसैन शामिल हैं. सभी कारगिल जिले के थांग गांव के रहने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इन सभी को साज़िश को लेकर दर्ज हुई एक ओपन एफआईआर में गिरफ्तार किया है और इन सभी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है.More Related News
