दिल्ली में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर गांधी नगर मार्केट की 12 दुकानों को बंद करने का आदेश
ABP News
राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद सरकार ने बाजार खोलने के निर्देश जारी किए थे. ऐसे में कई बाजारों में कोरोना नियमों की अनदेखी के मामले सामने आ रहे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. इसको लेकर प्रशासन का रवैया सख्त हो गया है. प्रशासन ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर गांधी नगर मार्केट की 12 दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए. लगातार प्रशासन कोरोना नियमों को लेकर सख्ती बरत रहा है. दिल्ली के शाहदरा जिले के तहत आने वाली गांधी नगर मार्केट में 12 दुकानों पर यह कार्रवाई की गई है. इलाके के एसडीएम ने 12 दुकान के मालिकों को दुकानें 4 से 12 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के मुताबिक यह कार्यवाही दुकान में कोरोना को देखते हुए एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन न करने के चलते की गई है.More Related News