
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े तो कर दी सख्ती, नियम नहीं मानने वालों पर लगेगा जुर्माना
Zee News
दिल्ली में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही राजधानी में सख्ती भी बढ़ा दी गई है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
नई दिल्लीः दिल्ली में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही राजधानी में सख्ती भी बढ़ा दी गई है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
मास्क पहनने का नियम सख्सी से होगा लागू दरअसल, जिला अधिकारियों ने मास्क पहनने के नियम को कड़ाई से लागू करने और उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना लगाने के लिए टीमों का गठन शुरू कर दिया है. राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि मामलों में कमी के कारण जो लापरवाही बरती जा रही है, उस पर लगाम लगाई जाए.
