
दिल्ली में आने वाली है जोरदार ठंड, 17 तक इतने डिग्री गिर जाएगा पारा: मौसम विभाग
Zee News
आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को इस सर्दी के मौसम में अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जिसमें पारा गिरकर 6.3 डिग्री हो गया.
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि 17 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस होने की आशंका है, जो इस सर्दी में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान होगा.
रविवार की रात सबसे ठंडी आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को इस सर्दी के मौसम में अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जिसमें पारा गिरकर 6.3 डिग्री हो गया. दिसंबर 2016 में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री था, जबकि 2017 में इसी महीने यह 6.3 डिग्री था. वहीं 2018 और 2019 के बाद के वर्षों में, न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.6 डिग्री सेल्सियस और 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
More Related News
