
दिल्ली ‘मास्टर प्लान-2041’- नाइट लाइफ, बेहतर सुविधाओं की तैयारी
The Quint
Delhi Master Plan 2041|
अगले 20 सालों में दिल्ली की पूरी तस्वीर बदलने वाली है, राजधानी के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. जिसे "दिल्ली मास्टर प्लान-2041" का नाम दिया गया है. इसके तहत अगले 20 सालों में दिल्ली में कई चीजों पर काम किया जाएगा. जिसमें सस्ते किराए के मकान, तमाम कॉलोनियों को व्यवस्थित तरीके से डेवलप करना और ट्रैफिक की समस्या को दूर करने जैसी चीजें शामिल हैं.दिल्ली के लिए बनाए गए इस मास्टर प्लान को फिलहाल अंतिम रूप नहीं दिया गया है. इसके लिए दिल्ली के आम लोगों से भी उनके सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं.मास्टर प्लान-2041 की खास बातेंदिल्ली को अगले 20 साल में 24 आवर सिटी बनाने का प्लान है. यानी दिल्ली में अगले कुछ सालों में 24 घंटे मार्केट और दुकानें खुली रह सकती हैं. प्लान के तहत दिल्ली की नाइट लाइफ पर फोकस किया जाएगा.दिल्ली में काफी बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनियां हैं, उनके लिए भी मास्टर प्लान में खास मसौदा तैयार किया गया है. ऐसी कॉलोनियों को दिल्ली में नहीं बढ़ने दिया जाएगा. कच्ची कॉलोनियों को नए तरीके से डेवलप किया जाएगा. इसे अनअथराइज्ड कॉलोनी री-जेनरेशन स्कीम का नाम दिया गया है.जिन कॉलोनियों को नए तरीके से डेवलप किया जाएगा, उनके आसपास के इलाके में सभी जरूरी सुविधाएं होंगीं. जिसमें स्कूल, अस्पताल और ऐसी ही पब्लिक यूटिलिटी की तमाम चीजें होंगीं.मास्टर प्लान के तहत रिहायशी इलाकों में सस्ते घरों पर जोर दिया गया है. पुराने और अनियोजित इलाकों में लोगों के लिए किफायती घरों की व्यवस्था की जाएगी.भविष्य में क्योंकि जमीन और भी ज्यादा महंगी हो जाएंगी और आम लोगों के लिए घर लेना काफी मुश्किल होगा, इसके लिए लैंड पूलिंग मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा. लैंड पूलिंग क्षेत्र में लाखों रिहायशी इकाई बनाई जाएंगी.प्लान के मुताबिक दिल्ली में मौजूद सभी हेरिटेज इमारतों और चीजों को एक खास एजेंसी को दिया जाएगा. जो इनकी मरम्मत और रखरखाव का काम करेगी.सेंट्रल विस्टा, शाहजहानाबाद, इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, हौज खास, महरौली जैसे आकर्षण के केंद्रों पर खास ध्यान दिया जाएगा. जिससे आम पब्लिक और टूरिस्ट्स आकर्षित हों. इसके अलावा ऐसे ही सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों वाले इलाकों की पहचान की जाएगी.ADVERTISEMENT(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News
