दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वाले को दबोचा,जरूरतमंदों को मिलेंगे सिलेंडर
NDTV India
दिल्ली में सर गंगाराम जैसे बड़े अस्पतालों के अलावा दर्जनों छोटे बड़े हॉस्पिटल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. कई अस्पतालों के पास महज कुछ घंटे की ऑक्सीजन बची है.
Delhi Oxygen shortage :दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के तमाम मरीज बिना ऑक्सीजन के कराह रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इस मौके का भी फायदा उठाकर मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऐसे ही एक शख्स को दबोचा है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की कालाबाजारी कर रहा था. आरोपी ने बड़ी संख्या में सिलेंडर अपने घर पर ही छिपा रखे थे. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके के दशरथपुरी में एक घर से ऑक्सीज़न के 67 बड़े और 16 छोटे सिलेंडर बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर इनकी बरामदगी की.More Related News