
दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद के लिए शुरू हुई रेस, बड़े अधिकारियों के कार्यभार में भारी फेरबदल
ABP News
जम्मू कश्मीर काडर के भी एजीएमयूटी काडर में विलय के बाद यह भी चर्चा है कि इस बार दिल्ली पुलिस आयुक्त की दौड़ में जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं.हालांकि इस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय को करना है.
दिल्ली पुलिस आयुक्त पद की दौड़ शुरू हो गई है और इस बाबत 1986 से 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से किसी एक को दिल्ली का नया कमिश्नर लगाया जाएगा. इस बीच, दिल्ली पुलिस में वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यकाल में बड़ा फेरबदल किया गया है. इसके तहत कई जोन के संयुक्त आयुक्तों का कार्यभार बदल दिया गया है. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में तैनात ब्रजकिशोर सिंह को पश्चिमी जोन दिल्ली का नया संयुक्त आयुक्त बनाया गया है. जबकि पूर्वी जोन में तैनात संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार को वहां से हटाकर अपराध शाखा का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है. पश्चिमी जोन की संयुक्त आयुक्त शालिनी सिंह को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में संयुक्त आयुक्त पद पर भेजा गया है. साथ ही उनके पास पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजेंद्र नगर के संयुक्त आयुक्त का कार्यभार भी रहेगा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल शाखा में तैनात सागर प्रीत हुड्डा को पूर्वी जोन का नया संयुक्त आयुक्त बनाया गया है.More Related News
