
दिल्ली : दो बाइक पर सवार बदमाशों ने बीच सड़क शख्स से लूट लिए 70 लाख रुपये
NDTV India
पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक स्कूटी सवार शख्स के साथ 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
राजधानी दिल्ली के गुलाबी बाग थाना इलाके में एक शख्स के साथ बीच सड़क लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक स्कूटी सवार शख्स के साथ 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो स्कूटी पर सवार होकर कुचा महाजनी से पीतमपुरा की तरफ जा रहा था, तभी प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन और शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन के बीच दो बाइक पर सवार चार लड़कों ने उसे रोका और करीब 70 लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए.More Related News
