
दिल्ली : गैंगवॉर के बीच अलर्ट पुलिस प्रशासन, तिहाड़ के 16 जेलों में लगाए गए 7,000 CCTV
NDTV India
तिहाड़ जेल के परिसर में स्थित 16 जेलों में कैदियों की गतिविधियों की निगरानी करने के लिए सात हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनमें जेल नंबर तीन की वह बैरक भी शामिल है जिसमें गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत हुई थी.
राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल के परिसर में स्थित 16 जेलों में कैदियों की गतिविधियों की निगरानी करने के लिए सात हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनमें जेल नंबर तीन की वह बैरक भी शामिल है जिसमें गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत हुई थी और उसके तीन गवाह की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अदालत ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया था. इस संबंध में तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का कहना है कि जेल में कैदियों की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है.
More Related News
