
दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, गाजीपुर मंडी में संदिग्ध बैग में मिले IED को किया गया डिफ्यूज
ABP News
IED recovery at Ghazipur Flower Market: बम डिस्पोजेबल स्क्वायड ने सब्जी मंडी के अंदर एक खुले मैदान में 8 फ़ीट गहरे गड्ढे के अंदर इस आईईडी को दफना दिया. हालांकि इस दौरान धमाका भी सुना गया
IED recovery at Ghazipur Flower Market: राजधानी दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. आज पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर की फूल मार्किट में एक लावारिस बैग से आईईडी मिला है. इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को फूल मंडी में भेजा. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस घटना के बाद विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज़ किया है.
सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर मिली थी बम की सूचना
More Related News
