
दिल्ली: कोविड-19 मानदंडों के कथित उल्लंघन मामले में गुरुद्वारा बंगला साहिब को बंद करने का आदेश
The Wire
शिरोमणि अकाली दल नेता एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के निवर्तमान प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने चाणक्यपुरी एसडीएम के गुरुद्वारा बंगला साहिब बंद करने के आदेश पर नाराज़गी जताई और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ज़िले के अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. आदेश में गुरुद्वारे को तत्काल प्रभाव से आगंतुकों के लिए बंद करने को कहा गया है.
प्रशासन के इस आदेश के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दिल्ली सरकार के अधिकारों ने घटियापन की सारी हदें पार की!SDM, Chanakyapuri आज ऑर्डर पास कर रही हैं कि गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब को covid violations के कारण बंद किया जाएमैं @ArvindKejriwal जी से concerned DC और SDM गीता ग्रोवर के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की माँग करता हूँ pic.twitter.com/jT7MItGCKL
चाणक्यपुरी के उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने 16 सितंबर को यह आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया है कि कार्यकारी मजिस्ट्रेट (चाणक्यपुरी) द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट में पाया गया कि बंगला साहिब गुरुद्वारे के प्रबंधन ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए ‘गुरुद्वारे के अंदर आगंतुकों/अरदास की अनुमति दी.’ — Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) September 18, 2021
आदेश में बंगला साहिब गुरुद्वारे को तत्काल प्रभाव से आगंतुकों के लिए बंद करने को कहा गया है.
अपने आदेश में एसडीएम ने ये भी कहा है, ‘उपरोक्त आदेश का पालन करने में विफल रहने पर कानून की संबंधित धारा के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. कोविड-19 के आलोक में मामले को अत्यावश्यक माना जाना चाहिए. जिला मजिस्ट्रेट, नई दिल्ली जिले के पूर्वानुमोदन से जारी.’
