
दिल्ली के सभी वार्ड में महिलाओं के लिए बनेंगे पिंक पार्क, जानें मिलेंगी कौन सी सुविधाएं
Zee News
महिलाओं की हितों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम पूरे शहर में सिर्फ महिलाओं के लिए एक खास तरह के पार्क विकसित करने की योजना बना रहा है. इस पूरी योजना पर दिल्ली के उप महापौर ए. मोहम्मद इकबाल की ओर से शुक्रवार (12 मई) को कहा गया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी वार्ड में केवल महिलाओं के प्रवेश वाले गुलाबी पार्क स्थापित करने के लिए स्थानों की पहचान करने पर काम शुरू हो गया है.
नई दिल्लीः महिलाओं की हितों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम पूरे शहर में सिर्फ महिलाओं के लिए एक खास तरह के पार्क विकसित करने की योजना बना रहा है. इस पूरी योजना पर दिल्ली के उप महापौर ए. मोहम्मद इकबाल की ओर से शुक्रवार (12 मई) को कहा गया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी वार्ड में केवल महिलाओं के प्रवेश वाले गुलाबी पार्क स्थापित करने के लिए स्थानों की पहचान करने पर काम शुरू हो गया है.
