)
दिल्ली के नजदीक इस एयरपोर्ट से भरें उड़ान, बेहद सस्ते दामों पर मिल जाएगी फ्लाइट की टिकट
Zee News
Cheaper flight tickets: ईंधन वैट में कमी के कारण नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से सस्ती हो सकती हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली हवाई अड्डे पर 25% वैट की तुलना में नोएडा हवाई अड्डे पर ईंधन पर केवल 1% वैट लगाने का फैसला किया है.
Noida Jewar airport: दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली उड़ानों को ईंधन पर 25% वैट देना पड़ता है. वैट में कमी से उड़ानों के किराए में कमी आ सकती है. ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. इंडिगो एयरलाइंस ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक ट्रायल फ्लाइट का संचालन भी किया है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट तक की फ्लाइट में मात्र 10 मिनट का समय लगा. अब यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के मुकाबले सस्ती हो सकती है.
