
दिल्ली के इन रास्तों पर भारी जाम के आसार, घर से निकले से पहले देख लें रूट
Zee News
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में अकाली दल के प्रदर्शन के चलते पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. ऐसे में घर से निकलने से पहले अपना रूट चेक कर लें.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के 1 साल पूरा होने के मौके पर शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने गुरुद्वारा रकाब गंज से संसद तक मार्च की तैयारी की है. हालांकि पुलिस ने इसकी इताजत नहीं दी है और प्रदर्शनकारियों को बॉर्डर पर बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया है. All Delhi borders have been sealed and Punjab vehicles are being stopped. While all others pass, Punjabis are being told that our entry has been restricted. Our peaceful voices have seemingly scared the powers that be.
दिल्ली पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है कि वो गुरुद्वरा रकाब गंज रोड, आर एम एल हॉस्पिटल , जी. पी. ओ., अशोका रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग पर किसान आंदोलन के चलते ट्रैफिक जाम रहेगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन रास्तों से जाने से बचें. — Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_)

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










