
दिल्ली एनसीआर मौसम में बड़ा बदलाव, जानें नोएडा में कैसे गिरा प्रदूषण का स्तर
Zee News
एनसीआर में तेज हवाएं चलने से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार आया है. विशेषज्ञों का कहना है कि शुक्रवार देर रात से चल रही तेज हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को वायु गुणवत्ता के स्तर में कुछ सुधार हुआ है.
नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण से बदलाव लोगों के लिए बड़ी खबर है. कम से कम नोएडा के लोग तो राहत की सांस ले सकते हैं. दरअसल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुक्रवार देर रात से तेज हवाएं चलने के कारण शनिवार सुबह वायु प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी दर्ज की गई.
पर बारिश का इंतजार करना होगा विशेषज्ञों का कहना है कि शुक्रवार देर रात से चल रही तेज हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को वायु गुणवत्ता के स्तर में कुछ सुधार हुआ है. पर्यावरणविदों का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होती, तब तक प्रदूषण के स्तर में उल्लेखनीय कमी आने की कोई संभावना नहीं है.
