
दिल्ली एनसीआर मौसम अपडेट, 7 साल की सबसे कम प्रदूषित रही छोटी दिवाली
Zee News
दिल्ली में रविवार सुबह 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 259 रहा. यह सात वर्षों में दिवाली से एक दिन पहले का सबसे कम एक्यूआई है. पर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पिछले साल की तरह पटाखे जलाए जाते हैं तो दिवाली की रात को वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में जा सकती है.
नई दिल्ली: Delhi NCR weather update: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी के नजदीक पहुंच गई है. प्रतिकूल मौसम के कारण प्रदूषकों के एकत्र होने में मदद मिली. वहीं पटाखों और पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. दिल्ली में रविवार सुबह 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 259 रहा जो सात वर्षों में दिवाली से एक दिन पहले का सबसे कम एक्यूआई है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में लोगों के पटाखे जलाने के बीच तापमान और हवा की गति में कमी आने के कारण रात को प्रदूषण का स्तर बढ़ गया.
पराली का प्रदूषण पराली जलाने की घटनाएं बढ़कर 1,318 हो गयीं जो अभी तक इस मौसम की सबसे अधिक घटनाएं हैं. दिल्ली में सोमवार सुबह छह बजे एक्यूआई 298 दर्ज किया गया.
