
दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन बढ़ी, जानिए अगले छह दिन कैसा रहेगा तापमान
Zee News
बारिश के बाद से दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) सुधरकर संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गया है.
नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह आसमान साफ रहा और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी संतोषजनक है. सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 88 फीसदी दर्ज की गई.
सुबह-शाम हो रही ठंड विभाग ने अगले छह दिनों के लिए इसी तरह के मौसम की भविष्यवाणी की है. दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम ठंड महसूस होने लगी है. लोग सुबह के समय गर्म कपड़े पहनकर टहलने निकल रहे हैं. कई लोग रात को कंबल ओढ़कर सो रहे हैं. अभी मौसम में बदलाव हो रहा है. मौसम परिवर्तन के चलते तमाम लोग सर्दी-जुकाम, बुखार की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है.
