
दिल्ली अनलॉक-5: शादी के लिए खुले बैंक्वेट हॉल, बैंड-बाजे वालों ने भी ली राहत की सांस
ABP News
धीरे-धीरे दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया जारी है. हालांकि तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की चुनौती भी सामने है. इस सबके बीच अलग-अलग व्यवसायों से जुड़े लोगों को आर्थिक नुकसान से उबारना भी है. ऐसे में शादियों के आयोजन की इजाज़त मिलने से इस काम से जुड़े सभी लोगों के चेहरे पर खुशी भी लौट आई है.
नई दिल्लीः अनलॉक-5 के तहत दिल्ली में शादी समारोह को बैंक्वेट हॉल, मैरिज हाल और होटल में आयोजित करने की इजाज़त मिल गई है. DDMA की गाइडलाइन के मुताबिक शादी के लिए अधिकतम 50 लोगों के साथ बैंक्वेट हॉल में आयोजन किया जा सकता है. हालांकि इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. इस एलान के बाद से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है. बैंक्वेट हॉल और शादी में बैंड-बाजे के व्यवसाय से जुड़े लोग लंबे समय से इस एलान का इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि शादी का करीब सारा सीज़न लॉकडाउन में निकल गया. बैंक्वेट हॉल संचालक और दिल्ली में बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन के सदस्य कृष्णा जैन का कहना है कि हमें काफी राहत मिली है. काम का सीजन ज्यादातर निकल ही चुका है, 15-20 दिन ही बचे हैं.18 जुलाई तक ही साया है तो हम कोशिश करेंगे कि इन 15-20 दिनों में जो काम है वो करें, खुद भी सेफ रहें और लोगों को भी सेफ रखें. कोविड गाइडलाइंस के सभी नियम का हम पालन कर रहे हैं. सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को अंदर आने की इजाजत है. हमारा जितना भी स्टाफ इस समय काम कर रहा है वह पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है.More Related News
