
दिल्ली: अगले 3 दिन भीषण गर्मी पडे़गी, आईएमडी ने जारी किया मौसम को लेकर अलर्ट
Zee News
आईएमडी ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता सुबह 8.30 बजे 59 प्रतिशत दर्ज की गयी. मौसम कार्यालय ने दिनभर आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता सुबह 8.30 बजे 59 प्रतिशत दर्ज की गयी. मौसम कार्यालय ने दिनभर आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
टूटा 122 साल का रिकॉर्ड आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि लगातार शुष्क मौसम रहने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने दूर दराज के स्थानों पर तीन से छह अप्रैल के बीच भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार भीषण गर्मी तब होती है, जब तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा हो जाता है. भारत में 122 वर्ष में मार्च सबसे गर्म महीना रहा, जिस दौरान देश में भीषण गर्मी पड़ी.
