
दिल्लीवासियों को मिली पहली इलेक्ट्रिक बस
NDTV India
इलेक्ट्रिक बस JBM ऑटो लिमिटेड कंपनी की 12-मीटर लो फ्लोर बस है इसमें दिव्यांगजनों के लिए नीलिंग रैंप और महिलाओं की सुरक्षा के लिए इसमें GPS, लाइव ट्रैकिंग सिस्टम, CCTV कैमरे और पैनिक बटन लगाय गया है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर शामिल किया. यह इलेक्ट्रिक बस JBM ऑटो लिमिटेड कंपनी की 12-मीटर लो फ्लोर बस है. इस बस को विशेष रूप से बनाया गया है जिसमें दिव्यांगजनों के लिए नीलिंग रैंप दिया गया है. JBM ने इस बस में GPS और लाइव ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाया है. इलेक्ट्रिक बस होने के नाते यह पर्यावरण के अनुकूल भी है. कंपनी ने इन बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CCTV कैमरे और पैनिक बटन भी लगाया है. DTC की इस बस में महिलाओं के बैठने के लिए पिंक कलर की सीट मिलेगी. दिल्ली में प्रदूषण से जंग के लिए DTC के बेड़े में इलेक्ट्रिक बस का शामिल होना एक बड़ी पहल है.
